Our Programmes
सुरक्षा निधि (गुल्लक योजना)'श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा' ने प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार के कार्य में सहयोग प्राप्ति हेतु मंदिरों/संस्थाओं/निजीगृहों में समाज के सभी पुरुष/महिलाओं/बालक/बालिकाओं के हृदय में अपने प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों की सुरक्षा हेतु जीर्णोद्धार की भावना को प्रबल बनाने के उद्देश्य से गुल्लक योजना के द्वारा सम्पूर्ण भारत में घर - घर से दान राशि एकत्रित करके इस पुनीत कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। समाज एकजुट होकर तन - मन- धन से सहयोग प्रदान करने का संकल्प लेकर प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में अपना योगदान दे तथा मुक्त - हस्त से दान करें, यह भावना जागृत करना महासभा का लक्ष्य है।